राजनीतिलेटेस्टशहर

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने मांगों लेकर घेरा चीफ इंजीनिया का दफ्तर

  • द्विपक्षीय वार्ताओं में बनी सहमतियों का का नहीं हो रहा पालन
  • 24 घंटे अनवरत रहेंगे उपवास पर, 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन का अल्टीमेटम
    गाजियाबाद।
    अपनी मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन आज से 24 घंटे के उपवास पर चला गया। संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं के माध्यम से लंबित वेतन विसंगतियों, एसीपी, वरिष्ठता, अधिष्ठान संबंधी समस्याओं और विभाग की तेजी से बदल रही कार्यप्रणाली के दौरान विभागीय कार्यों में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए संगठन द्वारा अनेकों बार अनुरोध किया गया। विपरीत परिस्थितियों में भी ऊर्जा प्रबंधन से संवाद और परस्पर सहयोग के द्वारा संवर्ग की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाता रहा है किन्तु उनका सकारात्मक समाधान न होने के कारण इस आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ा। जूनियर इंजीनियर को पर्याप्त सुरक्षा न उपलब्ध कराया जाना का निराकरण न करने के कारण केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के क्रम में सामूहिक आंदोलन प्रारम्भ किया जा रहा है।
    गाजियाबाद शाखा के जनपद अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने कहा कि संगठन के साथ प्रबंधन द्वारा पूर्व में बनी सहमतियों के अनुसार आदेश जारी न किये जाने, प्रेषित मांग-पत्र के बिन्दुओं के अनुसार सहायक अभियन्ता के वरिष्ठता निर्धारण मे पर्देदारी कर अन्याय किये जाने, अवर अभियंताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु न्यूनतम आवश्यक संसाधन न उपलब्ध कराने, दोषपूर्ण एवं अव्यवहारिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एकतरफा दंडात्मक कार्यवाहियों का निराकरण न किये जाने, बिजली थानों पर संगठन द्वारा दिये गए सुझावों पर अमल न होने एवं पारेषण इकाई विद्युत निगम के विभिन्न न्यायोचित प्रकरण का निस्तारण न किये जाने इत्यादि के कारण आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि
    24 घंटे का सामूहिक उपवास अनशन किया गया है। 21 से 22 सितंबर तक दो द्विवसीय क्रमिक अनशन सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय एवं परियोजना मुख्यालयों पर किया जाएगा। यदि फिर भी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो
    27 सितंबर से अनवरत अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
    धरने के दौरान एके चौरसिया, सुनील वर्मा, आरपी सिंह, मनोज चौधरी, राजेश, विशाल पटेल, आशीष रत्न, नेत्रपाल, समरजीत, प्रमोद, विनीत, राजू, रघुवीर, सुनील दत्त शर्मा, भुवनेश शर्मा, नीरज शर्मा, उमेश पाल, सोहन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button