अध्यात्मगाजियाबाद

श्री श्री आनन्दमूर्ति का 104 वां जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

गाजियाबाद। आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक श्री श्री आनन्दमूर्ति का 104 वां जन्मोत्सव गत वर्षों की भांति इस बार भी विश्व के 188 देशों में बहुत धूमधाम और उल्लाहसपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विश्व के कई देशों में बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन और नारायण सेवा का आयोजन हुआ जिसमें कपड़ा, खाना एवं मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। प्रवक्ता प्रवीर कुमार ने बताया कि आनन्द मार्ग प्रचारक संघ एक विश्वव्यापी सामाजिक आध्यात्मिक संस्था है जो कि आत्मो मोक्षार्तम जगत हिताय चह्व के सिद्धांत पर आधारित है। संस्था अनेकानेक सामाजिक कार्यक्रम में विश्वभर में लगी हुई है। इनमे प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकम्प, बाढ़, सूखा और अनेक बीमारियों में हमेशा तत्पर रहती है। इसके अलावा अनेक फ्री चिकित्सालय, फ्री डिस्पेंसरी, अनाथआलय, शिशु सदन, डिग्री कॉलेज, हाईस्कूल में उच्च स्तर की नैतिक शिक्षा द्वारा समाज कल्याण के कार्यों में रात है। इस अवसर पर आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की गाजियाबाद एवं नोएडा इकाई द्वारा मलिन एवं मजदूर बस्ती में संयुक्त रूप से सामाजिक सेवा के कार्यक्रम संपन्न हुए। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में मेरठ रोड फ्लाईओवर के ग्रीन टाउन एरिया में ब्रेड, दूध, चिप्स, लड्डू, रसगुल्ला एवं मच्छरदानी का वितरण किया गया। इसी तरह का सेवा कार्यक्रम नोएडा सेक्टर 150 की मजदूर बस्ती में भी किया गया और वहाँ पर भी ब्रेड चिप्स दूध लड्डू रसगुल्ला और मच्छरदानी का वितरण 100 से अधिक परिवारों में किया गया। नारायण सेवा के इस कार्यक्रम में एमपी यादव, अरुणेंद्र, प्रवीर, तुषार, यशोदा एवं सरिता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button