- स्वास्थ्य के लिए युवा खेल में रूचि रखें: जेके गौड़
गाजियाबाद। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रथम स्वर्गीय सुदर्शन, स्वर्गीय यशपाल दीवान मेमोरियल व-अंडर 19 3 बाई3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2021 का आयोजन 3 और 4 अक्टूबर को जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम में किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन सुनीत दीवान (वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन गाजियाबाद) ने अपनी माता एवं पिता की स्मृति में कराया था। इस टूर्नामेंट को संपन्न कराने में सुनीत दीवान के सुपुत्र विक्रम दीवान जी का भी विशेष योगदान रहा। विक्रम दीवान द्वारा इस टूर्नामेंट को प्रायोजित किया गया था। टूर्नामेंट का उद्घाटन सुनीत दीवान द्वारा उनकी माता एवं पिता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रदांजलि देकर किया गया। बास्केटबॉल खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी और टीम से किसी भी तरह की फीस नहीं ली गई। यह टूर्नामेंट पूर्ण रूप से निशुल्क था। टूर्नामेंट के प्रत्येक खिलाड़ी, रेफरी और प्रतिभागी टीम के सभी कोचों को टी-शर्ट वितरित की गई। टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 18 एवं बालिका वर्ग में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में यह टूर्नामेंट नाकआउट और बालिका वर्ग में लीग कम नाकआउट आधार पर खेली गयी। टूर्नामेंट में पहले दिन बालक वर्ग में 14 और बालिका वर्ग में 8 मैच खेले गये। टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालिका वर्ग का फाइनल व बालक वर्ग के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये।
टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेके गौड़ की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेलों में रूचि रखनी चाहिए। मौलाना आजाद एजूकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों में राष्ट्रीयता की भावन जागृत होती है।