गाजियाबाद। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर शंभूदयाल कॉलेज में टीबी और एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत जिला क्षयरोग विभाग की ओर से टीबी और एड्स से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रहम यानि आरएचएएम फाउंडेशन ने रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आफ दिल्ली इस्ट एंड की ओर आयोजित कार्यक्रम में जिला उपक्षय अधिकारी डॉ. अनिल यादव ने टीबी और एड्स रोग के लक्षण और कारण बताए। उन्होंने कहा कि टीबी की बीमारी लाइलाज नहीं है। समय रहते अगर बीमारी का पता चल जाता है तो इसका इलाज हो सकता है। इस मौके पर प्राइवेट पब्लिक मिक्स की कोर्डिनेटर दीपाली गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने पर 9 सितंबर से 23 सितंबर तक टीबी मुक्त पंचायत, टीबी मुक्त भारत और टीबी हारेगा, देश जीतेगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर शंभुदयाल कालेज के प्राचार्य, एमएमएच कॉले के प्राचार्य, एलआर कॉलेज साहिबाबाद के प्राचार्य भी उपस्थित थे।