गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध वाहनों के खड़े रहने, स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकट के विचरण करने व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ शनिवार को शाम छह बजे से रात्री 11 बजे तक पुराने रेलवे स्टेशन पर स्पेशल मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। रेलवे के स्पेशल मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में 40 वाहनों के चालान काटे गए, 148 लोगों को बिना प्लेटफार्म टिकट के पकड़ा गया। इस चेकिंग का आधार स्टेशन से जाने वाले यात्रियों कि सुलभ एंट्री एवं स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकट के भीड़ बढ़ाने वालों को लेकर था। न्यायधीश ने एरिया अधिकारी ऋचा रत्नम , ट्रेफिक पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार व योगेश पंत, एसएचओ आरपीएफ इंस्पेक्टर सलूजा, अनुज तोमर व सीटीआई सतीश चंद शर्मा को स्टाफ को साथ लेकर मनमाने ढंग से परिसर में खड़े 40 वाहनों का चालान कराया। 7 वाहनों को क्रेन द्वारा उठवा के चालान हेतू आदेश दिए। करीब 148 यात्रियों को बिना प्लेटफार्म टिकट स्टेशन के प्लेटफार्म में पाए गए उनको चेकिंग स्टाफ द्वारा नियमानुसार चार्ज कराया, जिनसे 44,400 का राजस्व प्राप्त हुआ। भविष्य में भी इस तरह का चेकिंग अभियान चलाए जाने की बात कही ग