गाजियाबाद। चुनावी बिगुल बज गया है और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। जिले पांचों सीटों पर इस बार मुकाबला कड़ा होता नजर आ रहा है। भाजपा की ओर से अपने विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है जबकि अन्य दलों द्वारा भारी भरकम प्रत्याशी उतारे गए हैं। शहर सीट की बात करें तो मंत्री अतुल गर्ग के सामने रालोद-सपा गठबंधन से दलित चेहरा उतारा गया है। विशाल वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। उनकी घोषणा रविवार की शाम को की गई। शहर सीट का इतिहास रहा है कि इस सीट पर आज तक किसी दलित ने जीत हासिल नहीं की है। त्यागी, वैश्य, ब्राह्मण व पंजाबी समाज ने जीत दर्ज की है। दलितों की पार्टी कहे जाने वाली बसपा से भी वैश्य समाज के सुरेश बंसल एक बार चुनाव जीत चुके हैं। ब्राह्मण, वैश्य व त्यागी समाज ने इस सीट पर कई-कई बार जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी के इस नए प्रयोग को जनता किस रूप में लेती है यह तो मतगणना के बाद ही पता लगेगा। बसपा ने यहां से सुरेश बंसल को ही उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से सुशांत गोयल मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने शहर सीट को होल्ड पर रखा हुआ है।