गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो गयी। देश के तमाम घरों में कलश स्थापना के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2080 की भी शुरूआत हो गयी। इसमें गाजियाबाद दुधेश्वर नाथ मंदिर एवं सिद्धपीठ देवी मंदिर दिल्ली गेट में भी बुधवार सुबह कलश स्थापना किया गया। कलश स्थापना के साथ ही वसंत विहार दिल्ली में 22 से 30 मार्च तक 9 दिनों तक विशेष दुर्गा सप्तशती पाठ एवं पूजा आचार्य विध्वान पंडित द्वारा की जा रही है, वहीं इससे पहले अपने घर में कलश स्थापना के साथ पूजा की एवं कन्या को भोजन कराया गया। तत्पश्चात श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने बताया कि हम हर नवरात्रि के 9 दिन देवी के 9 स्वरूप की पूजा की जाएगी। हर दिन त्रिकाल आरती की जाएगी। इसके साथ ही हर दिन आवरण पूजा भी होगी। वहीं अष्टमी, नवमी को हवन, कन्या पूजन एवं भंडारा का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि के अवसर पर भंडारा एवं व्रत करने पर अपनी जो भी मनोकामना मांगने पर मनोकामना पूरी होती है। पूरे नवरात्रि में अखंड ज्योति जल रही है, नवरात्रि के अवसर पर भक्त विशेष रूप से यहां दीपक जलाते हैं। मंदिर में माता को हल्दी, सिंदूर और उड़हुल फूल विशेष रूप से चढ़ाया जाता है एवं आज से नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व पर रोजाना भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में अनुज धर्म गर्ग, गिन्नी गर्ग, प्ररेणा गर्ग,आरिव गर्ग, आद्विक गर्ग द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया जो कि हर दिन अलग-अलग मेन्यू के साथ आलू पेठा की सब्जी, हलवा,चावल राजमा प्रसाद के रुप में वितरण किया गया जिसमें विजय ओझा, सुथार मीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर, अरविंद मिश्रा, नितिन गुप्ता, राजेंद्र चिरागी, प्रियंका सिंघल, रोहित शर्मा, मनजीत कुमार, राजाराम, राम आदि अनेक लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।