लेटेस्टशहरस्लाइडर

पहाड़ों पर पड़ रही है बर्फ और मैदानों में दिये जा रहे हैं लू से बचने के सुझाव

Snow is falling on the mountains and tips to avoid heat wave are being given in the plains

सीएमओ ने गाजियाबाद में जरी लू से बचने की एडवाइजरी

गाजियाबाद। अभी लोग रात में चादर लेकर सो रहे हैं और दिन में पंखा एक नंबर से ऊपर चलाने पर उन्हें ठंड लग रही है, ऐसे में हमारे मुख्य चिकित्सा विभाग ने एक एडवाइजरी कर लोगों से गर्म लू से बचने के सुझाव देने शुरू कर दिए हैं। जबकि अभी आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों पर बाहरी बर्फबारी हो रही है और मौसम अभी भी रह रहकर करवटें बदल रहा है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि गाजियाबाद जिले का चिकित्सा विभाग समय से बहुत आगे जाकर बचाव के साधन लोगों को सुझा रहा है। लोगों का मानना है कि हमारी याददाश्त बहुत कम समय की होती है और जब तक गर्म लू चलनी आरंभ होगी तब तक हम दिये गये इन सुझावों को भूल चुके होंगे। ऐसे में जिला चिकित्सा विभाग कोई चाहिए कि वो मौसम के असली गर्म होने से कुछ पहले अपने इन सुझावों को फिर से दोहरा दे ताकि लोग ताजा याद के साथ अपना बचाव कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button