अन्तर्राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

काबुल में हालात अभी सामान्य नहीं, तालिबान के राज से लोगों में डर

  • कई देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में जुटे
  • पूरी दुनिया में अपने को बदला हुआ चेहरा दिखाने में लगा है तालिबान
    नई दिल्ली।
    अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से अफरातफरी का माहौल है। मंगलवार को काबुल में फंसे भारतीय दूतावास के अधिकारियों, कर्मचारियों व सेना के जवानों को लेकर भारतीय वायु सेना का विमान हिंडन एयरबेस पहुंचा। सुरक्षित देश वापसी आने पर उन्होंने सभी को शुक्रिया अदा किया। मीडिया के सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए। एक महिला रिपोर्टर भी काबुल से वापस अपने देश भारत आई हैं। उन्होंने अपने अनुभवों व काबुल के हालातों को बयां किया है। तालिबानियों द्वारा महिलाओं के प्रति कैसा रवैया रहता है इसके बारे में भी बताया। तमाम देश काबुल से अपने नागरिकों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। अमेरिका ने अपनी सेना के जवानों को काबुल के एयरपोर्ट पर तैनात कर रखा है। हालांकि अभी तक अमेरिका, सऊदी अरब या अन्य देश या तो अपने दूतावासों को बंद कर लोगों को वहां से निकाल चुके हैं या निकालने के काम में लगे हैं। चुनिंदा देशों के ही दूतावास अब अफगानिस्तान में बचे हैं।
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी सेना युद्धग्रस्त देश से अब तक तीन हजार से अधिक लोगों को निकाल चुका है। इंडिया ने भी अपने दूतावास के अधिकारियों समेत लगभग 500 लोगों को निकालने में कामयाबी पाई है। हालांकि काफी भारतीय अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि भारत ने अभी भी पूरी तरह दूतावास को बंद नहीं किया है बल्कि स्थानीय कर्मचारी वहां लोगों की सहायता करने में लगे हैं।
    अपनी जमीन का इस्तेमाल दूसरे देशों को निशाना बनाने के लिए नहीं देंगे: तालिबान
    अफगानिस्तान में अफरातफरी के माहौल के बीच दुनिया को संदेश दे रहा है कि वह अपनी जमीन का दूसरे देशों को निशान बनाने के लिए इस्तेमाल करने नहीं देगा। विदेशी सेनाओं के लिए काम करने वाले सैनिकों, अनुवादकों और ठेकेदारों के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करेगा।
    काबुल में छाई हुई वीरानी
    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पसरा पड़ा है सन्नाटा
    काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां कई दिनों से लोगों में दहशत व अफरातफरी का माहौल है। हवाई अड्डे पर देश छोड़कर जाने वालों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकी सेना को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। लेकिन अब हवाई अड्डे को अमेरिकी सेना ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले रखा है और संचालन जारी रखा हुआ है। लेकिन दूसरी तरफ पूरे काबुल में सन्नाटा पसरा पड़ा है। दुकान, रेस्टोरेंटस, मॉल,ब्यूटी पार्लर बंद पड़े हैं। सड़कों पर तालिबानी लोग अत्याधुनिक हथियारों के साथ सड़कों पर पहरा दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button