अन्तर्राष्ट्रीयराज्यलेटेस्टस्लाइडर

सिंगापुर की कम्पनियों को यूपी में मिलेगा अनुकूल माहौल: सीएम योगी

  • सिंगापुर की कम्पनियों ने उत्तर प्रदेश में 250 मिलियन डॉलर का किया है निवेश
    लखनऊ
    । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सिंगापुर और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और सिंगापुर के मध्य सुदृढ़ ऐतिहासिक सम्बन्ध हैं। राजनयिक सम्बन्धों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापारिक रिश्ते हैं। उत्तर प्रदेश इन सम्बन्धों को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सिंगापुर की एक कम्पनी ने प्रदेश में 1100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। स्मार्ट सिटी परियोजना में प्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन है। प्रदेश सरकार को इस परियोजना की बेहतरी के लिए सिंगापुर तकनीकी सहयोग प्रदान कर सकता है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने निवेशकों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखता है। राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला है। उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार प्रदेश में 20 से अधिक सेक्टोरल पॉलिसीज तैयार की गई हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों को सभी जरूरी प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए उत्तर प्रदेश में सभी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हैं। एक्सप्रेस-वे प्रदेश बन रहा है। शीघ्र ही यह 5 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। हल्दिया से वाराणसी तक पहला राष्ट्रीय जलमार्ग उत्तर प्रदेश में ही है। यहां पर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश से गुजरते हैं। राज्य में दादरी तथा बोडाकी में मल्टीमोडल लॉजिस्टिक/ट्रांसपोर्ट हब की स्थापना की जा रही है। सिंगापुर की कम्पनियों को यहां अनुकूल माहौल प्राप्त होगा।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित जेवर के पास फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है। यहीं मेडिकल डिवाइस पार्क और फिन-टेक सिटी का विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा एमएसएमई बेस है। इस क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं। इस सेक्टर के विकास के लिए सिंगापुर सहयोग कर सकता है।
    इस अवसर पर सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उच्चायुक्त के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। वॉन्ग ने कहा कि सितम्बर 2021 में मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान उन्होंने महसूस किया था कि प्रदेश में सुरक्षा और शांति का बेहतर माहौल है। उत्तर प्रदेश उन्हें अपना दूसरा घर जैसा लगता है। सितम्बर 2021 से अब तक सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों से भेंट की है।
    उच्चायुक्त ने अवगत कराया कि जनपद अयोध्या में 8500 परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए सिंगापुर की एक संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है। यहां हर परिवार को स्मार्ट मीटर दिया गया है। इन परिवारों को जल और ऊर्जा संरक्षण के तौर-तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। जल की बचत और बिजली का न्यूनतम इस्तेमाल करने वाले परिवारों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह एक मॉडल है, जिसके माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
    उच्चायुक्त वॉन्ग ने बताया कि सिंगापुर की विभिन्न कम्पनियों ने उत्तर प्रदेश में 250 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया है। अधिकांश निवेश नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में हैं। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले सिंगापुर के प्रतिनिधिमडल में क्षेत्रीय निदेशक इंटरप्राइज डेनिस टेन, फर्स्ट सेक्रेटरी (पॉलिटिकल) वू पोचेंग और अब्राहम टेन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button