2017 से घंटाघर हनुमान मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार को की जाती है भरपेट भोजन प्रसादम वितरण की सेवा

गाजियाबाद। हनुमान मंदिर घण्टा घर पर प्रत्येक मंगलवार को पिछले 8 वर्षों से नियमित साप्ताहिक रसोई का आयोजन किया जा रहा है जिस में जरूरतमंद व यात्रियों को नि:शुल्क भरपेट भोजन प्रसाद वितरण किया जता है उसी क्रम में आज सुबह हनुमान मंदिर पर रसोई आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि चौधरी मंगल सिंह ने प्रसाद वितरण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक गोयल ने बताया कि समाज व संस्था के सदस्यों के सहयोग से श्री हनुमान मंदिर पर 2017 में योगी जी की सरकार आने के बाद से यह सेवा निरंतर जारी है खुशी होती है जब सभी लोग स्वेच्छा और प्रेम भाव से आम जरूरतमंद की भोजन सेवा में सहयोग देते हैं। इस अवसर पर सीताराम बाजार के पार्षद नीरज गोयल भी उपस्थित रहे जिनका पटका पहनाकर संस्था के सदस्यों ने स्वागत किया। आज ही के दिन दो साल पहले नीरज गोयल 111 वोटों से विजयी होकर पार्षद के पद पर चुने गए थे। पार्षद नीरज गोयल ने बताया कि क्षेत्रवासियों के आपार प्रेम, वोट, पार्टी का मेरे में विश्वास करना, बड़ों का आशीर्वाद व प्रभु की कृपा से मैं पार्षद के रूप में सेवक चुना गया हूं मेरा प्रयास रहेगा मैं निरंतर नि:स्वार्थ सेवा करता रहूंगा। प्रसाद वितरण में प्रमुख रूप से रमेश खजांची, अशोक कुमार शर्मा, व्यवस्थापक एन के गोयल, सुदेश रानी, रेखा गुलाटी, अंकुर गोयल, माया भारती, बलदाऊ मिश्रा, गुंजन, शुभम गोयल आदि ने सेवा की।