गाजियाबाद। सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट जैसे ही घोषित हुआ विद्यार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा। स्कूल के 25 प्रतितशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 30 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 15 प्रतिशत बच्चों ने 75 से 80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं जबकि 29 फीसदी बच्चों ने 60 से 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के टॉप टेन विद्यार्थियों में निकिता रहेजा व अंश गोयल ने कॉमर्स में टाप किया है। वत्सल महाजन ने पीसीएम में टॉप किया है। अनिरुद्ध सिंह आर्शीवाद यादव ने हयूमीनिटीज में टॉप किया है। पीसीबी में यशिका ने टॉप किया है। पीसीएम में रुद्रांश गोयल ने 96.6 प्रतिशत, हरदीप सिंह बत्रा ने 96.4 प्रतिशत, निखिल वर्मा ने 96.4 प्रतिशत व रिषव कपूर ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा सब्जेक्टवाइज रुद्रांश गोयल ने गणित में 99 प्रतिशत, इतिहास में अनिरुद्ध सिंह ने 99 प्रतिशत, आयुषि जिंदल, काव्य सक्सेना, इशिका जग्गी, सौम्य गुप्ता, महिमा यादव, आदित्य मुदग्ल, ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। राजनीतिक विज्ञान में आशीर्वाद यादव व अनिरुद्ध सिंह ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। फिजीकल एजुकेशन में निकिता रहेजा ने 99 प्रतिशत, वत्सला महाजन ने अंग्रेजी में 98 प्रतिशत, एकाउंटेसी में निकिता रहेजा ने ने 98 प्रतिशत, बिजनेस स्टडीज में निकिता रहेजा, अंश गोयल, यूक्ति चावला ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कंप्यूटर साइंस में हर्षदीप सिंह बत्रा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इकोनोमिक्स दिव्य सिंगला ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कैमिस्ट्री में वत्सल महाजन,हर्षदीप सिंह बत्रा व निखिल वर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। फिजिक्स में वत्सल महाजन, हर्षदीप सिंह बत्रा, निखिल वर्मा, रिषव कपूर व वृंदा सक्सेना ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बायलॉली में यक्षिका सक्सेना ने 96 प्रतिशत व एंटरप्रीन्योरशिप में इक्षिता ध्यानी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।