- 98.8 प्रतिशत अंक लाकर गुरमान सिंह ने किया स्कूल टाप
- 58 प्रतिशत छात्रों ने प्राप्त किए 75 प्रतिशत से अधिक अंक
- स्कूल के 84 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं फर्स्ट डिवीजन से
गाजियाबाद। सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट में सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के छात्रों ने आसमान छू लिया है। छात्र गुरमान सिंह ने सर्वाधिक अंक लाकर स्कूल को टाप किया है। गुरमान सिंह के अलावा टाप टेन छात्रों ने भी स्कूल का नाम रोशन किया है। सोमिला गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि श्रेया गुप्ता ने 96.60 प्रतिशत, चारु गोयल ने 96 प्रतिशत, सात्विक कौशल ने 96.20 प्रतिशत, ओजस जैन ने 96, लक्ष्य सारस्वत ने 95.60, राजुल त्यागी ने 95.60, यथार्थ चौधरी ने 95.20, अर्पित चौधरी ने 95, नमन अधिकारी ने 95 प्रतिशत अंक हासिक किए हैं। गणित में सौ में से सौ अंक लाने वालों में चारु गोयल, ओजस जैन व वासू मित्तल हैं, साइंस में गुरमान सिंह, सोमिल गुप्ता ने सौ अंक लाकर इतिहास रचा है। सामाजिक विज्ञान में सात्विक कौशल ने व अंग्रेजी में गुरमान सिंह, श्रेया गुप्ता व अर्पित चौधरी ने पूरे सौ अंक प्राप्त किए हैं। इन्फार्मेशन टैक्नालाजी में लक्ष्य सारस्वत, राजुल त्यागी, अरिजंय जैन, पर्व सागर व अरिहंत ने 99 प्रतिशत, संस्कृत में चारु गोयल ने 98 प्रतिशत, गणित में 95 प्रतिशत स्पर्श माहेश्वरी ने अंक प्राप्त किए हैं।