गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की कक्षा सात की छात्रा शुभि गुप्ता ने एक और उपलब्धि हासिल की। शुभि ने मांड्या, कर्नाटक में आयोजित अंडर 12 गर्ल्स नेशनल चेस चैंपियनशिप जीत ली। इस उपलब्धि के लिए स्कूल की ओर से शुभि को बधाई दी गई। अंडर .12 गर्ल्स नेशनल चेस चैंपियनशिप का आयोजन नौ अप्रैल से 14 अप्रैल तक मांड्या, कर्नाटक में हुआ था जिसमें देश के सभी राज्यों के चेस खिलाडियों ने भाग लिया था। शुभि गुप्ता ने चैंपियनशिप के 11 मैचों में से नौ अंक प्राप्त करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। शुभि को विशाल ट्रॉफी के साथ 80 हजार का नकद पुरस्कार भी मिला। चैंपियनशिप जीतने पर शुभि गुप्ता का चयन विश्व कैडेट व एशियाई कैडेट शतरंज चैम्पियनशिप के लिए भी हो गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा नेगी ने शुभि को इस उपलब्धि के बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वह एशियाई व विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल, शहर, प्रदेश व देश का गौरव बढाएगी।