लेटेस्टशहर

श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर 22 जनवरी तक करेगी विभिन्न कार्यक्रम

  • 17 जनवरी को साज-सज्जा से लेकर शोभा यात्रा व अयोध्या से लाइव प्रसारण की होगी विशेष व्यवस्था
    गाजियाबाद। श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की एक बैठक समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल के सानिध्य में रामलीला मैदान कविनगर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में श्री रामलला के मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। समिति के सभी सदस्यों व समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल द्वारा सभी कार्यक्रमों को तय करते समय उनकी व्यवस्थाओं व उनके क्रियान्वयन पर गहन चिंतन, मनन किया गया।
    समिति अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया कि 17 जनवरी 2024 से कविनगर रामलीला मैदान के चारों गेटों, फव्वारे एवं पूरे मैदान में विशेष प्रकाश की व्यव्स्था की जायेगी। 21 जनवरी को सुंदर कांड का पाठ होगा और उसके बाद ढाई बजे श्री राम भजन मैदान के मुख्य गेट पर होगा। इसी दिन शाम को साढ़े पांच बजे रामलला की आरती एवं प्रसाद व भंडारा किया जाएगा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर प्रात: 11 बजे से दिखाया जायेगा। भव्य शोभा यात्रा दोपहर ढाई बजे निकाली जाएगी। यात्रा रामलीला मैदान कविनगर से प्रारंभ होकर कविनगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान में ही वापस आकर संपन्न होगी। राम भक्तों द्वारा श्री राम दीपों का प्रज्जवलन, सायं 6 बजे से और उसके पश्चात भव्य आतिशबाजी का आयोजन सायं 7 बजे से विशेष आकर्षण भी कविनगर रामलीला मैदान पर रहेगा। इस मौके पर समिति के विवेक मित्तल, तरुण चौटानी, नवेन्दु सक्सेना, आनंद गर्ग, अजय गुप्ता, विपुल शर्मा, मुकेश सिंघल, राजकुमार सिंघल, दिवाकर सिंघल, डीपी कौशिक व रामलाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button