
- परमार्थ सेवा ट्रस्ट, हनुमान मंगलमय परिवार, सैल्यूट तिरंगा समेत कई संस्थाओं ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम आयोजित
- शबा हैदर ने अमेरिका में जीता है सीनेट का चुनाव, हुमा ने ग्रीस में इंटरनेशनल गेम्स में जीता है गोल्ड मैडल
- शबा हैदर व हुमा संजयनगर सेक्टर 23 गाजियाबाद की हैं रहने वाली
- शबा हैदर पहली भारतीय मूल की महिला हैं जिन्होंने अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीता है
- हुमा हैं यूपी पुलिस में कांस्टेबल और अब प्रोन्नत होकर बनेंगी सब इंस्पेक्टर
गाजियाबाद। अमेरिका में सीनेट का चुनाव जीतने वाली भारतीय मूल की शबा हैदर व ग्रीस में आयोजित इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाली हुमा का बुधवार को परमार्थ सेवा ट्रस्ट, हनुमान मंगलमय परिवार, सैल्यूट तिरंगा समेत कई अन्य संस्थाओं ने सामूहिक रूप से सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों बेटियों को सम्मानित किया। आरडीसी स्थित कृष्णा सागर बैंक्वेट हाल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान गाजियाबाद की दोनों बेटियों ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए अभिनंदन पर आभार जताया। सतीश रावल जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किए गए अभिनंदन समारोह में शबा हैदर के पिता एवं भाई तथा हुमा की बहन और अम्मी जान को भी सम्मानित किया गया। दोनों बेटियों को माता की चुनरी, फूलों की माला भेंट की गई। शबा हैदर ने अमेरिका में सीनेट के चुनाव जीतने के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह उन्होंने दूसरे मूल्क में जाकर वहां की राजनीति में प्रवेश किया और पहली बार चुनाव हारने के बाद दूसरी बार मिली सफलता से वे कितना खुश हैं। उन्होंने भारत की बेटियों का आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा को पहचानें और आगे बढ़ें। आपके अंदर काबिलयत होगी तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आपकी तरक्की के रास्ते में अवरोध नहीं बन सकती हैं। शबा हैदर ने कहा कि वे अमेरिका में भारतीय मूल के सभी लोगों व छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि अजनबी मुल्क में जब उन्होंने प्रवेश किया था तब उन्हें लगा था कि वे यहां कैसे अपना मुकाम हासिल कर पाएंगी लेकिन उन्होंने योग की क्लास से सफर शुरू किया और आज अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में शानदार तरीके से जीत दर्ज करने के बाद आपके बीच हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में योग बहुत जरूरी है। ग्रीस में इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाली हुमा ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए बहुत ही भावुक करने वाला है जब मुझे इतना सम्मान मिल रहा है। उन्होंने खेल की दुनिया में कदम रखने से लेकर और इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करने की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपनी अम्मी जान को श्रेय दिया। दरअसल हुमा की अम्मी, शमां परवीन मार्शल आर्ट की टीचर हैं, उन्हीं की प्रेरणा और मार्गदर्शन से वे इस मुकाम तक पहुंची हैं। हुमा यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं और अब इंटरनेशनल गेम में गोल्ड मैडल हासिल करने के बाद उन्हें एसआई के पद पर प्रमोट किया जाना है। दोनों बेटियां गाजियाबाद के संजयनगर सेक्टर 23 की ही रहने वाली हैं। शबा हैदर तो अपने पति के साथ 2007 से अमेरिका में ही रहती हैं। वे अपने माता-पिता के पास ईद मनाने के लिए भारत आई हुई हैं। जबकि हुमा अपने अम्मी, अब्बू और दो बहन व एक भाई के साथ सेक्टर 23 में ही रहती हैं। दोनों बेटियों की इस सफलता पर परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल, हनुमान मंगलयमय परिवार के डा.बीके शर्मा हनुमान, सतीश रावल जी महाराज, उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं सैल्यूट तिरंगा संस्था के अध्यक्ष सचिदानंद पोखरियाल, समाजसेवी बाबूलाल सैनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह गाजियाबाद के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने देश-विदेश में गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वे प्रगति के मार्ग पर इसी तरह आगे बढ़ती रहें और गाजियाबाद की अन्य बेटियों की प्रेरणा स्रोत बनकर उनका मार्ग दर्शन करती रहें। इस मौके पर आवास विकास परिषद से रिटायर्ड यामीन, मनोज पाहवा, सेक्टर 23 हनुमान मंदिर समिति के शिव कुमार शर्मा, शबा हैदर के पिता अली हैदर, भाई जीशान, अब्बास, हुमा की अम्मी शमां परवीन, बहन एडवोकेट रुखसार आदि मौजूद रहे।