शहर
वरिष्ठ पत्रकार किरणपाल राणा का निधन, मीडियाकर्मियों में शोक की लहर
Senior journalist Kiranpal Rana passes away, wave of mourning among media persons

गाजियाबाद। काफी समय तक दैनिक हिन्ट से जुड़े रहने और कई स्थानीय व नेशनल अखबारों में रिपोर्टिंग का कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार किरणपाल राणा का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन से मीडियाकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। हिन्ट मीडिया ग्रुप किरणपाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता है और भगवान से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिवार को इस बड़ी क्षति को सहन करने की प्रार्थना करता है।