वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने उत्साह, उमंग व जोश के साथ मनाया होली मिलन समारोह
Senior Citizens Service Committee celebrated Holi Milan Samaroh with enthusiasm and zeal


गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद ने रविवार को लायन्स नेत्र चिकित्सालय के सभागार में होली मिलन समारोह बड़े उत्साह व जोश से मनाया। समारोह की अध्यक्षता डा. जेएल रैना ने की। सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। सर्वप्रथम डाक्टर दिनेश कुमार द्वारा सदस्यों का नाड़ी परीक्षण कर आवश्यक उपचार का परामर्श दिया गया। तत्पश्चात समारोह का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समिति के महासचिव आरके गुप्ता ने समिति की विभिन्न गतिविधियों से सदन को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्टे संगीत व नृत्य सेंटर की छात्राओ वंदिता अदिति, इपशिता, प्रिशा,श्रेया, वागीशा द्वारा गणेश वन्दना से हुआ। शहर के जाने माने गायक अजित सिंह, अतिथि कलाकार निवेदिता, श्रीमती तोमर व समिति के सदस्य हरिपाल सिंह, बीजी शर्मा, डीके शर्मा, तृप्ति सोनकर, आर के गुप्ता, ध्रुवतारा, पुष्पा शर्मा, सरिता गुप्ता, शशि शर्मा आदि ने पुराने फिल्मी गीतों,गजलों, होली गीतों व हास्य परिहास फुलझड़ियो तथा कविताओं के माध्यम से सदन का खूब मनोरंजन किया व सदन को संगीतमय बना दिया। बाल कलाकार सरगम, अंशिता, रीदम, जियना व जिनिका ने तो अपनी-अपनी प्रस्तुति से सभी को आत्मविभोर कर दिया। कार्टे डांस व संगीत केंद्र की छात्राओं श्रुति, अनुष्का, यशस्वी, अनीशा, वैभव, शिवांगी, पूर्वी, कावेरी के राधाकृष्ण होली नृत्य व मोबाइल बुरी बला तथा रीदम कत्थक क्लासिस नोएडा की छात्राओं काजल, परिधि, धारा, ईशा, आरोही, मिहिका, मिशिका, विदुशी, नियति, शिरीया, आदिया, प्रिशा, आथीरा, रिधीका, कियाना, वान्या, महीका, रिधी, मीषा, आनाहिता, आहना के महाभारत पर, योद्धा बन गई मै, बुमन इमपावरमेनट,व होली नृत्य को दर्शको ने खूब सराहा और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। डाक्टर रैना ने बताया कि समिति सेवा कार्यों के अलावा सदस्यों के मनोरंजन के लिये भी इस प्रकार के सुन्दर कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रहती हैं।