गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने गणेश चतुर्थी व छात्रवृत्ति वितरण समारोह शिव मंदिर नेहरु नगर के प्रांगण मे डाक्टर जेएल रैना की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति व प्रसिद्ध समाजसेवी आईसी अग्रवाल चेयरमैन व प्रबंध निदेशक प्रिसिजन प्रोडक्ट्स रहे जिनका स्वागत समिति अध्यक्ष डाक्टर रैना ने बुके देकर किया। रंजना भार्गव ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय से सदन को अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आर के बंसल व उनकी पत्नी मिथलेश बंसल द्वारा हवन-पूजन से हुआ। भगवान गणेश की पूर्ण विधिविधान से पूजा व वन्दना के बाद प्रसाद वितरण करा गया। तत्पश्चात छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। इस अवसर पर समिति के महासचिव आर के गुप्ता ने सदन को समिति के उद्देश्यों व विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर 154 मेधावी व जरूरतमंद गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ को लगभग 6.25 लाख रूपए की धनराशि वितरित की गई। शिक्षा प्रकल्प प्रभारी एके गुप्ता ने बताया कि यह धन राशि समिति के सदस्यों व दूसरे दानदाताओं द्बारा एकत्रित की गई है। मुख्य अतिथि आई सी अग्रवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप ही देश का भविष्य हो, शिक्षा से ही समाज मे बदलाव लाया जा सकता है अत: खूब मन लगाकर पढाई करो और देश के जिम्मेदार नागरिक बनो। उन्होंने समिति द्बारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की। तत्पश्चात प्रसिद्घ भजन मंडली मल्होत्रा जी एण्ड पार्टी द्वारा सुन्दर व मनमोहक भजनों ने सदन का वातावरण भक्तिमय बना दिया जिसका सभी सदस्यों ने खूब आनंद उठाया। अध्यक्ष डॉक्टर रैना ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश की नींव है अत: उन्हें खूब पढ़ाई करनी चाहिए। पढ़ाई में पैसे की कमी ना हो इसके लिए समिति हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि समिति सेवा कार्यो के अलावा सदस्यो के मनोरंजन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है । उन्होंने सभी उपस्थितजनों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान व प्रसादवितरण( भोजन)के साथ समारोह समाप्त हुआ। इस अवसर पर वीपी रस्तोगी, वीपी सिंह, हरिपाल सिंह, विनोद भार्गव, एम बी भारद्वाज, वी के शर्मा, रमेश अरोरा, बी जी शर्मा,अनिल चौधरी, पी सी गुप्ता,डी के शर्मा,राजश्री रैना,सरिता गुप्ता,रेखा रस्तोगी, सविता शर्मा सहित काफी संख्या मे सदस्य व मातृशक्ति उपस्थित रहे।