गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से गुरुवार को स्पर्श सोसायटी स्कूल, वैशाली में निम्न और निर्धन परिवारों के पढ़ने वाले 35 छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल की गर्म ड्रेस के रूप में स्वेटर, पैंट, जुराब एवं कैप का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेएल रैना ने आश्वस्त किया कि भविष्य में यदि उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो समिति हमेशा इसके लिए तैयार है। स्कूल प्रबंधन ने समिति के इस प्रकार के आयोजन करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति की ओर से डॉ. जे एल रैना, आर के गुप्ता, वीपी रस्तोगी, रमेश अरोड़ा, एलडी शर्मा, वीके शर्मा, वीपी सिंह एवं आरएन सक्सेना व स्कूल की ओर से डॉ. सचिन भार्गव, सदफ, एवं शालिनी सक्सेना आदि शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।