गाजियाबाद। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के नेतृत्व में केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का उद्घाटन संस्थान के उप प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम संस्था के उपप्रधानाचार्य द्वारा मानवाधिकार का आज के परिपेक्ष्य में महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत संस्था के पुलिस उपाधीक्षक बिजेंद्र पाल शर्मा ने मानवाधिकार के विषय में अपने विचार व्यक्त किया और सभी को मानवाधिकार का रक्षा और सम्मान करने की अपील की।
इस अवसर पर इस संस्थान के सतवीर सिंह, बरुण भट्टाचार्य, प्रभारी जनसंपर्क बीरेन्द्र कुमार, निरीक्षक बीएस नेगी, अमित कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।