लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट में उद्योग जगत की अपेक्षाएं और कौशल विषय पर संगोष्ठी आयोजित

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट में चल रहे 28 वें पीजीडीएम (2023 -25) बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम एस्पिरेशन-2023 के पांचवे दिन विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ. तिमिरा शुक्ला, निदेशक आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट ने सफलता की यात्रा विषय पर व्याख्यान देते हुए सफलता प्राप्ति की सुनिश्चितता के सूत्र बताए। अतिथि वक्ता वेद प्रकाश, प्रोग्राम योर माइंड के कोच और संस्थापक ने एक छात्र के जीवन में उपलब्धि के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि कैसे वे अपने जीवनकाल में शीर्ष 5 प्रतिशत बेहद सफल व्यक्तियों में से एक बनने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने किसी व्यक्ति द्वारा तैयार किए गए लक्ष्य के क्रियानव्यन में भाग लेने के लिए प्रतिबद्धता की दिशा में कदम उठाने पर जोर दिया।
तत्पश्चात आकांक्षी पेशेवरों के लिए कारपोरेट अपेक्षाएं और कौशल पर पैनल में कॉरपोरेट जगत से मिस मनीषा पवार, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख -उत्तर, डाबर इंडिया लिमिटेड, मि. जसमीत सिंह सेठी, सहायक उपाध्यक्ष, एसएचएल लिमिटेड, मि.विवेक शर्मा, वीपी – एचआर एवं एडमिन, भारत सर्टिस एग्री साइंस लिमिटेड, मि .प्रकाश गोपालानी, वीपी – सेल्स एंड मार्केटिंग, ईस्टर्न सॉफ्टवेयर सिस्टम्स, मि. रतुलदेव घोष चौधरी, सह-संस्थापक, ईकेजेएएल टेक प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया। इस परिचर्चा में प्रतिभागियों को बिजनेस जगत के अपार सम्भावनाओं और उनका विशेष लाभ उठाने हेतु आवश्यक कौशल प्राप्ति से अवगत कराया गया। चर्चा में व्यक्तित्व में आवश्यक बदलाव लाने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागी अत्यंत उत्साहित थे। कार्यक्रम के अंत में आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ. तिमिरा शुक्ला ने सभी की तरफ से सभी अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button