मातृत्व दिवस पर मोदीनगर के गोविन्दपुरी निष्काम भवन में स्वावलंबी महिलाओं को किया गया सम्मानित

गाजियाबाद। मातृत्व दिवस के अवसर पर मोदीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति की सहयोगी टीम परिणीता द्वारा गोविन्दपुरी स्थित निष्काम भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के सम्मान के साथ-साथ स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर महिलाओं को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान टीम परिणीता की स्वरोजगार परियोजना से जुड़ी उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो घर से कार्य कर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रही हैं। परियोजना की इंचार्ज सृष्टि गौड़ ने बताया कि यह आयोजन मातृत्व को समर्पित करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित रहा जिसमें सभी पुरानें व नये सदस्यों का परिचय भी कराया गया। इस अवसर पर एहसास की संस्थापक अनुप्रीत कौर ने अपने संबोधन में टीम परिणीता की प्रोजेक्ट इंचार्ज सृष्टि गौड़ और उनकी समर्पित टीम को इस सफल परियोजना के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में टीम एहसास की वरिष्ठ सदस्यों द्वारा चयनित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, मातृत्व के महत्व, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भरता पर सार्थक विचार-विमर्श भी हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिणीता की हेङ एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज सृष्टि गौड़, गीतांजलि खन्ना, तनुप्रिया, कुमारी स्नो, काजल तथा टीम एहसास से रीता बख्शी, रूचि विज, विनीता खन्ना और अर्चना आहूजा का विशेष योगदान रहा।