लेटेस्टशहरस्वास्थ्य

सीडस आफ इनोसेंस ने निशुल्क आईवीएफ शिविर किया आयोजित

  • दंपतियों को निशुल्क परामर्श के साथ ही अल्टासाउंड व एनालिसिस की सुविधा की प्रदान
    गाजियाबाद।
    उत्तर भारत की आईवीएफ और सरोगेसी सेन्टर की लीडिंग चेन सीड्स आफ इनोसेंस ने निशुल्क आईवीएफ कैंप का आयोजन किया। यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नेहरू नगर, गाजियाबाद के कैंप के अंदर स्थापित इस मेडिकल फैसिलिटी में करीबन दो दर्जन से अधिक दंपत्ति निशुल्क परामर्श लेने आये। सीड्स आॅफ इनोसेंस द्वारा आयोजित इस कैंप का प्रयोजन फर्टिलिटी हेल्थ (प्रजनन स्वास्थ्य) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए था। जरूरतमंद दम्पतियों को निशुल्क अल्ट्रासाउंड और सीमेन एनालिसिस की सुविधा भी प्रदान की गयी। सीड्स आफ इनोसेंस, गाजियाबाद, असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टैक्नोलॉजीज, इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी के मैनेजमेंट और जेनेटिक डायग्नोस्टिक्स में स्पेशलिस्ट है और इसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ बनाया गया है। आईवीएफ सेन्टर उत्तर प्रदेश की पहली और एकमात्र मेडिकल फैसिलिटी है जिसमें भ्रूण चिकित्सा के लिए एक डिपार्टमेंट बनाया गया है, इसके साथ ही यहां प्रीमियम ई-10 अल्ट्रासाउंड उपकरण जैसी अंतरराष्ट्रीय हॉलमार्क चिकित्सा तकनीक भी मौजूद है, जो यूनीक फेटल हार्ट टूल्स और स्पेशल जांच पेश करते हुए बेहतर इमेज क्लियर्टी और रंग के साथ गंभीर केसेस का इलाज करने में मदद करती है। थैलेसीमिया और स्किल सेल एनीमिया जैसी 400 वंशानुगत बीमारियों में से किसी भी अनुवांशिक समस्याओं को खत्म करने के लिए सेंटर प्रीइम्प्लांटेशन जेनेटिक स्क्रीनिंग (पीजीएस) और प्रीइम्प्लांटेशन जेनेटिक डायग्नोसिस (पीजीडी) जैसे भ्रूणों के लिए हाई एंड जेनेटिक डायग्नोस्टिक टेस्ट की सुविधा प्रदान करता है।
    सीड्स आॅफ इनोसेंस के इस मुफ्त कंसलटेशन कैंप को डॉ. गौरी अग्रवाल, फाउंडर, सीड्स आॅफ इनोसेंस, एंव प्रसिद्ध डॉक्टरों और ट्रेंड स्टाफ की टीम द्वारा संचालित किया गया। बांझपन (इनफर्टिलिटी) से संबंधित समस्याओं और स्वास्थ्य जागरूकता पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इन समस्याओं में लोवर ट्रैक्ट इन्फेक्शन, जिस ट्यूब्स के बंद होने पर इनफर्टिलिटी की समस्या होती है, उस पर प्रकाश डाला गया और गर्भनिरोधक उपायों के सही उपयोग आदि के बारे में समझाया गया। इस कैंप में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताए गए।
    सीड्स आफ इनोसेंस की फाउंडर डॉ. गौरी अग्रवाल ने कहा की सीड्स आॅफ इनोसेंस और मेरे मेडिकल प्रोफेशन का सफर ऐसे ही कैम्प्स से शुरू हुआ। अब इनफर्टिलिटी के बारे में जानकारी बढ़ाना अब मेरा और सीड्स आॅफ इनोसेंस में हमारी टीम का एक केंद्रित सिद्धांत बन गया है। उन्होंने बताया कि आज हमने 25 -30 दम्पतियों को निशुल्क परामर्श और अल्ट्रा साउंड और सीमेन एनालिसिस जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। हमारे सेंटर की प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम ने आज सेंटर में स्वास्थ्य जागरूकता एंव बांझपन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और आईवीएफ को लेकर बढ़ती जरूरत पर दम्पतियों को शिक्षित किया। सीड्स आॅफ इनोसेंस का एकत्रित उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच आईवीएफ और सामान्य स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाने और माता-पिता बनने के सपनों को पूरा करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button