नई दिल्ली। कोरोना के चलते बंद पड़े स्कूलों में फिर से रौनक लौटने वाली है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया ने एक नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपने निर्देशों में यह भी कहा कि बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, आनलाइन क्लास में भी चलती रहेंगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पचास फीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जा सकेगा। स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो।
इसके अलावा दिल्ली में सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने की इजाजत मिल गई है। सिसोदिया ने कहा कि छठ का सेलिब्रेशन सरकार द्वारा पहले से तय किए गए स्थानों पर सख्त प्रोटोकॉल के साथ होगा।