देहरादून। कोरोना संक्रमण के कम होते खतरे को देखते हुए अब सबकुछ पटरी पर आता जा जा रहा है। सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों व कर्मचारियों की सौ फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है वहीं आज से पूरे राज्य में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। कई माह बाद स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दे रहा है तो वे कोरोना वायरस को लेकर सतर्क और सजग भी हैं। छात्र-छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूलों में प्रवेश दिया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य है। शासन की ओर से जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि कोई छात्र बिना मास्क स्कूल आता है तो ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों ने मास्क की व्यवस्था की हुई है। बता दें कि सरकारी और निजी हाईस्कूलों की संख्या 1354 हैं जबकि 2479 इंटरमीडिएट कॉलेज हैं। इनमें करीब तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।