उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
स्कूली अध्यापिकों व बच्चों ने लगाई छबील, ग्रामीणों ने की पुनीत कार्य की सराहना

गाजियाबाद। ज्येष्ठ माह में विकस क्षेत्र मुरादनगर के कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर के अध्यापकों व बच्चों द्वारा छबील लगाकर पुनीत कार्य किया। आते जाते राहगीरों को मीठे व शीतल शर्बत का भंडारा किए जाने पर लोगों ने स्कूल के स्टाफ को पुनीत कार्य के लिए बधाई दी है। छबील का आयोजन इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने किया। इस पुनीत कार्य में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सहयोग दिया। उपेक्षा संत, गीता, रिचा सिंह, अंजू, देवेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार रसोईया, ज्योति, मीनू एवं कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों ने भी अभिभावकों व राहगीरों को भीषण गर्मी में शरबत पिलाया। राजीव शर्मा का विशेष सहयोग रहा एवं बच्चों को सेवा ही परम धर्म का संदेश दिया गया।