- 14 सितंबर सुबह 11 बजे से हिन्ट रेडियो 90.40 पर प्रसारित होगा यह विशेष कार्यक्रम
- आठ स्कूलों के बच्चों ने रिकॉर्ड कराईं अपनी कविताएं
गाजियाबाद। 14 सितंबर को देश में आयोजित किए जा रहे हिन्दी दिवस के लिए गाजियाबाद महानगर के कई स्कूलों ने हिन्ट हाउस आकर हिन्ट रेडियो स्टूडियो में अपनी कविताएं और विचार रिकॉर्ड कराए। रिकॉर्ड किए गए बच्चों के विचार और कविताएं हिन्दी दिवस पर सुबह 11 बजे से प्रसारित की जाएंगी। हिन्ट रेडियो स्टूडियो में अपनी अध्यापिकाओं के साथ आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिन्दी दिवस और हिन्दी भाषा पर अपनी कविताओं के माध्यम से बड़े रोचक शब्दों में विस्तार से व्याख्या की। हिन्ट स्टूडियो में रिकार्डिंग पर आए प्राथमिक विद्यालय खुर्रम्पुर-2, मुरादनगर की कक्षा 5 की छात्रा लक्षिता, प्राथमिक विद्यालय खुर्रम्पुर-1 मुरादनगर की कक्षा 4 की छात्रा माही, प्राइमरी स्कूल भिक्कनपुर की छात्रा आरुषि व सोनी, रेडिकोन स्कूल डासना की कक्षा आठ की छात्रा अफसां खान, कक्षा नौ की छात्रा अराध्या चौधरी, कक्षा दस की छात्रा आसमीना, कक्षा12 की छात्रा सोफवाना, रेयान इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद के विद्यार्थी सुर्यांशी सिंह, अर्नव, आर्यमन सिंह, प्राथमिक विद्यालय मोरटी की छात्रा आरोही व निशा, डीपीएसएचआरआईटी के विद्यार्थी कक्षा 12 की सारिका सारस्वत, कक्षा 11 के हिमेश त्यागी, कक्षा आठ से आरिव शर्मा, कक्षा छह की वंशिका हांडा, संस्कार वर्ल्ड स्कूल की रिमसा परवीन व निवृत्ति रस्तोगी ने बड़ी ही आकर्षक कविताएं पढ़ीं। इन बच्चों का साथ देने वाली अध्यापिकाओं में विधि मानधाता, नीतू सिंह, लक्ष्मी त्यागी, अर्चना, अंशु सिंह, अंजलि सक्सेना, डा. ममता खन्ना, सुमन, रीनू, मोनिका मल्होत्रा, प्रीति जैन व नेहा चौधरी आदि ने बच्चों का निरंतर उत्साह बढ़ाया। स्कूलों के इन बच्चों के कार्यक्रम का सफल संचालन रेडिकोन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुमन सिंह ने किया।