साथी फाउंडेशन ने एलके पब्लिक स्कूल में बच्चों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरुक

गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साथी फाउंडेशन के सहयोग से गांव गांव सिकंदरपुर स्थित एलके इंटरनेशनल स्कूल में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर और सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। साथी फाउंडेशन की संचालिका काजल छिब्बर ने बच्चों को बताया कि एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक संचारी रोग माह के दौरान घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे मच्छर जनित बीमारियों से कैसे बच सकते हैं। बुखार आने पर उसे हल्के में ना लों बल्कि नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना चेकअप कराएं ताकि बुखार पर काबू पाया जा सके। अपने आसपास पानी जमा ना होने दें। पानी जमा होने पर मच्छरों का लार्वा पनपता है और वह इंसानों को काटकर फ्लू समेत कई बीमारियों को जन्म देता है। इसलिए सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। काजल छिब्बर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए जिंगल भी बच्चों को ब्लूटूथ स्पीकर के माध्यम से सुनाए साथ ही 7वार के बारे भी पोस्टर के माध्यम से जागरुक किया।