जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, लोनी में डीएम ने सुनीं समस्याएं

गाजियाबाद। माह के तीसरे शनिवार को जिले की तीनों तहसील में सपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने लोनी तहसील में आयोजित हुए सपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान कई शिकायतें अवैध कजों, बिजली बिलों से सबंधित थी। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें। कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान उनके समक्ष दो दर्जन से भी अधिक शिकायतें पहुंची जिस पर डीएम ने सुनवाई की। इस मौके पर डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, एसडीएम लोनी आदि सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इसी कड़ी में सदर तहसील द्वारा नेहरू नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित सपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सदर अरूण दीक्षित ने लोगों की शिकायतें सुनी और कई का मौके पर ही निस्तारण किया। उनके साथ तहसीलदार रवि कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।