देहरादून। कहते हैं जब किसी इंसान के अन्दर कुछ करने का जज्बा होता है तो उसके आगे सारी परेशानी हाथ खड़े कर देती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तराखंड टिहरी के ओडाडा ग्राम पंचायत की प्रधान बबली रावत के साथ। बबली आज गांव के लिए मिसाल बनती नजर आ रही है। एक समय था जब यहां का पंचायत भवन की खस्ता हालत,दीवारों पर पड़ी दरार बच्चों को आंखे दिखाती थीं। फिर गांव की देखभाल की जिम्मेदारी बबली रावत को दे दी गई । इसके बाद बबली ने स्कूल की सूरत संवारी और भवन व स्कूलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालीं। 28 जुलाई को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और खूब तारीफ बटोरी।