गाजियाबाद(वसुंधरा)। साल 2022 का आखिरी सप्ताह है और कड़ाके की सर्दी के कारण लोग परेशान हैं। गरीब और असहाय लोगों को मदद के लिए रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन और इंदिरापुरम गैलोर ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लोगों को ठंड से राहत देने के लिए सेफरोन और गैलोर ने गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के साथ मिलकर आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में सोमवार को वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित फ्रेंड्स को आॅपरेटिव सोसायटी में नगर निगम के सफाई कर्मचारी और अन्य जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। रो. मनीषा भार्गव ने कहा कि सर्दी का मौसम है और कंबल मिलने से सफाई कर्मचारियों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। रो. कुनिका भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन और इंदिरापुरम गैलोर हर साल सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कंबल, राशन, कपड़े और दवाइयां वितरित करते हैं। सोमवार को 15 कर्मचारियों को कंबल बांटकर लाभान्वित किया गया है। आगे भी इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।
आरएचएएम फाउंडेशन एवं डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि गाजियाबाद भार्गव समाज समिति, आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब जरूरत एवं असहाय लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। डॉ. भार्गव ने कहा कि वैक्सीनेशन, टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर संतुलित आहार बांटना और महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने जैसे अभियान निरंतर चल रहे हैं। जिसका समाज के लोगों को भरपूर फायदा मिल रहा है।
रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन व आरएचएएम फाउंडेशन के अलावा गाजियाबाद भार्गव समाज समिति, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सेंट्रल ने भी सहयोग किया। इस मौके पर श्रेय पसारी, प्रतीक भार्गव,संजीव भार्गव, अनिल भार्गव, अजय भार्गव, अमित भार्गव आदि मौजूद रहे।