नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे तकरीबन 18 भारतियों व छात्रों को लेकर भारत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। यूक्रेन में भारत के राजदूत ने बयान जारी कर कहा है कि कीव में भारतीय एंबेसी बंद नहीं होगी। उधर, रूस ने यूक्रेन पर तीनों तरफ से हमले जारी रखे हुए हैं। तीन दर्जन से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं जबकि आम नागरिक भी जंग में हलाक हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस की सेना यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा है कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है। यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।