रोटरी स्मार्ट सिटी गाजियाबाद ने किया एबीएसआईटी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 155 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

गाजियाबाद। रोटरी स्मार्ट सिटी गाजियाबाद के तत्वावधान में ABESIT कॉलेज गाजियाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मेजबानी कॉलेज के चेयरमैन एवं क्लब के सक्रिय सदस्य आशु गोयल ने की। क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, क्लब की फर्स्ट लेडी रीनम अग्रवाल तथा सचिव भारती गर्ग की उपस्थिति रही। साथ ही क्लब के अनेक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता से इस आयोजन को विशेष बना दिया। बबीता जैन, पी.डी.जी. सुभाष जैन, प्रवीण गोयल, अधीर गर्ग, मनोज अग्रवाल, सीमा गोयल, देवेंद्र मित्तल, विकास शर्मा, नरेश , साक्षी जिंदल, सारंग अग्रवाल , डॉ. अरुणा , विकास गुप्ता, योगेश गोयल की मुख्य रूप से मौजूदगी रही। कॉलेज के सभी युवा छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक इस रक्तदान महायज्ञ में भाग लिया, जिससे कुल 155 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।