- अभियान के तहत 700 बालिकाओं का फ्री वैक्सीनेशन
- आध्यात्मिक इंटर कॉलेज की 40 बालिकाओं का किया गया वैक्सीनेशन
गाजियाबाद। रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत एक फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यालयों कि बालिकाओं को इसके बारे में जानकारी देकर उनका फ्री वैक्सीनेशन कराना था। इस आयोजन में रोटेरियन डॉ. राकेश छारिया (पूर्व प्रेजिडेंट, रोटरी क्लब साहिबाबाद), रोटेरियन विदुर छारिया (पूर्व प्रेजिडेंट, रोटरी क्लब साहिबाबाद),रोटेरियन अरुण अग्रवाल (प्रेजिडेंट, रोटरी क्लब साहिबाबाद ), रोटेरियन डॉ. ललित खन्ना (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, आरआईडी 3012), रोटेरियन दीपक गुप्ता (पीडीजी, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर) रोटेरियन प्रियतोष गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट.), रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी), भवतोष शंखधर (सी एमओ, गाजियाबाद), जेपी शर्मा (प्रिंसिपल आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज), एवं डॉ. अर्चना वर्मा (वाईस प्रेजिडेंट एफओजीएसआई ) उपस्थित रहे, जिनके द्वारा आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज कि बालिकाओं को सबसे पहले सर्वाइकल कैंसर एवं वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी गयी और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज में 40 बालिकाओं द्वारा उनके माता-पिता कि अनुमति से रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनकी बस को हरी झंडी दिखाकर मणिपाल हॉस्पिटल के लिए रवानाकर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया। जहां सभी बालिकाओं का सुरक्षित वैक्सीनेशन किया गया । इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व रोटेरियन विदुर छारिया द्वारा किया जा रहा है। डॉ. मधु गुप्ता के नेतृत्व में ब्यूटीफुल टुमारो ट्रस्ट के डॉक्टरों की टीम द्वारा खुराक पिलाई जाएंगी।