- टीबी के मरीजों को बांटी पौष्टिक आहार किट, छह माह तक मिलेगा निशुल्क पुष्टाहार
गाजियाबाद। नोएडा एक्सटेंशन यथार्थ हॉस्पिटल के पास बिसरख स्वास्थ्य केंद्र पर रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में टीबी के मरीजों को पुष्टाहार किट बांटी। यहां 50 बच्चों को पोषाहार बांटकर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को पुष्टाहार किट में जैसे हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार किट बांटी गई । इससे पहले बतौर चीफ गेस्ट पीडीजी रो जेके गौड़, आईपीडीजी रो अशोक अग्रवाल और आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने शिविर की शुरूआत की। पीडीजी रो जेके गौड़ ने कहा कि उन्हें उपलब्ध कराया गया पुष्टाहार उच्च प्रोटीन युक्त है। इसके सेवन से उन्हें टीबी के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। इसके अलावा क्षय रोगियों को नियमित रूप से दवा खाते रहने और अपने सभी परिजनों की टीबी जांच कराने के लिए प्रेरित किया। आईपीडीजी रो अशोक अग्रवाल ने भी टीबी रोगियों को समय से दवाई लेने के लिए प्रेरित किया। संस्था टीबी से ग्रसित बच्चों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है और दूसरी संस्थाओं को भी आगे बढ़कर इसी तरह अपना योगदान देना चाहिए। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को टीबी रोग से मुक्त करने के लिए मार्च 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। 17 सितंबर से उनके जन्मदिन पर टीबी उन्मूलन के लिए जन-भागीदारी का अभियान प्रारम्भ हुआ है। इसी क्रम में रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन का टीबी से ग्रसित मरीजों को पौष्टिक आहार किट बांटने का अभियान जारी है। रो कुनिका भार्गव ने कहा कि आगे भी आरएचएएम फाउंडेशन के साथ मिलकर मरीजों को पौष्टिक आहार किट बांटने का अभियान जारी रहेगा। डीटीओ डा सिरीश जैन और सीएचसी प्रभारी डा सचिन ने रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन के अभियान को सराहा। अभियान में रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव, रो अमिता महेंद्रु, रो अपूर्व राज, सुनील मल्होत्रा, राकेश मित्तल, पवन रस्तोगी, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की टीबी टीम से पवन भाटी, आलोक कुमार, देवेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।