- समय-समय पर बच्चों से मिलकर भावनात्मक सहयोग का संकल्प भी दोहराया
- रेलवे रोड स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में हुआ कार्यक्रम
हापुड़। रोटरी क्लब पिलखुवा की ओर से गोद लिए गए टीबी ग्रसित 14 बच्चों को पोषाहार वितरण किया गया। सोमवार को कस्बे के रेलवे रोड स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने इन बच्चों से कुशल क्षेम जानने के साथ ही उनकी दिनचर्या के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने अपने संबोधन में समय-समय बच्चों से मिलकर भावनात्मक सहयोग बनाए रखने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा क्लब इन बच्चों के संरक्षक की भूमिका में रहेगा।
क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी और टीबीएचवी विजय कुमार ने रोटरी क्लब की पूरी टीम को टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीबी के लक्षणों के साथ ही यह भी बताया गया कि क्षय रोग विभाग की ओर से टीबी की जांच और उपचार निशुल्क कराया जाता है। इसके साथ ही टीबी पीड़ितों के बेहतर पोषण के लिए उपचार जारी रहने तक सरकार की ओर से हर माह पांच सौ रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं। इस मौके पर टीबी ग्रसित बच्चों के माता-पिता को भी बताया गया कि उपचार पूरा होने तक बच्चों को दवा खिलाते रहें। टीबी से डरने की जरूरत नहीं है। इसका पूरी तरह उपचार संभव है।
बता दें कि सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने का कार्यक्रम भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए शुरू किया गया है। डीटीओ ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक सहयोग प्रदान करने की परंपरा इन बच्चों के लिए बहुत सुखद प्रयास है। पोषाहार वितरण कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन गौरव बिंदल (सचिव), रोटेरियन राजीव मित्तल, रोटेरियन विजय खंडेलवाल, रोटेरियन नितिन गोयल, रोटेरियन अभिनव गुप्ता, रोटेरियन महेंद्र सैनी, रोटेरियन प्रवीण गोयल, रोटेरियन राजेंद्र राठी, रोटेरियन डा. मुकेश शर्मा और रोटेरियन डा. अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।