गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ स्मार्ट सिटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श जांच शिविर का आयोजन राजनगर एक्सटेंशन स्थित एसजी इंप्रेशन में किया गया। शिविर में 175 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, दांतों की जांच, ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बोन मिनरल डेंसिटी, पीएफटी एवं जनरल फिजिशियन चेकअप किया गया। शिविर में 25 महिलाओं का मेमोग्राफी परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डाक्टर गौरव सक्सेना, डाक्टर ममता सक्सेना, डाक्टर नीरज, डाक्टर राम एवं उनकी टीम के सदस्यों नीतू, यश, मनीषा, अनुज, संबुल आदि ने सहयोग किया। रोटरी क्लब आॅफ स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव भारती गर्ग द्वारा सभी डाक्टर्स एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।