राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ, लोकसभा अध्यक्ष ने रोबोट का किया अनावरण

गाजियाबाद। नेहरुनगर स्थित यशोदा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दीप प्रज्जवलित व अत्याधुनिक रोबोट का अनावरण किया। स्थानीय सांसद वीके सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक सांसद अनिल अग्रवाल, दिल्ली भाजपा के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि नि:संदेह यह तकनीक पूरे प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करेगी। यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. रजत अरोरा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि रोबोटिक सर्जरी मील का पत्थर साबित होने वाली है। उन्होंने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कुछ सीमाएं होती हैं। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कमियों को कम करने के लिए रोबोटिक सर्जरी प्रणाली एक समाधान के रूप में उभरकर सामने है। यह उभरती हुई विधि पारंपरिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से काफी बेहतर और लाभ प्रदान करेगी। रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम में 3 डी इमेजिंग, ट्रेमर फिल्टर और आर्टिकुलेट उपकरण होते हैं। दिल्ली में इस रोबोटिक प्रणाली से सर्जरी का खर्च लगभग 2.5 से 3 लाख सर्जरी के खर्च से अतिरिक्त है जबकि यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में यह खर्च मात्र 80 से 90 हजार है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि आम जन मानस इस रोबोटिक सर्जरी का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि ओपन सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी रोगियों को कई लाभ प्रदान करता है। जैसे मरीज का अस्पताल में कम समय लगना, कम दर्द व परेशानी, जल्दी ठीक होना और सामान्य गतिविधियों पर वापिस लौटना, छोटे चीरे, जिससे संक्रमण का जोखिम कम होता है। कम से कम ब्लड लॉस, सर्जरी के उपरांत कम निशान रहना, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज जिनको साधारण सर्जरी में दिक्कत आती थी उनके लिए भी यह प्रणाली बहुत लाभकारी साबित होगी। कार्यक्रम के अंत में यशोदा अस्पताल के चेयरमैन डॉ दिनेश अरोरा ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, मेयर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल, शहर विधायक अतुल गर्ग, अजीत पाल त्यागी, नन्द किशोर गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button