गाजियाबाद। विधानसभा उपचुनाव को सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा ने अपनी तैयारियां जहां तेज कर रखी हैं वहीं उसके सहयोगी दल रालोद ने पूरी तरह कमर कस ली है। शुक्रवार को सीएम योगी ने जहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक ली वहीं शनिवार को बैठक लेने रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय आ रहे हैं। बता दें कि शहर सीट पर भाजपा के विधायक अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है और इस पर भाजपा ही अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी लेकिन भाजपा के सहयोगी दल रालोद चाहता है कि शहर सीट पर उनके प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाए। खैर यह तो संगठन के उच्च स्तर के पदाधिकारी तय करेंगे कि टिकट किसको मिलता है लेकिन रालोद भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। रालोद की महनगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों हेतु रालोद के कार्यकर्ताओं की बैठक सुबह 10.30 बजे सुख सागर फार्म हाउस गाजियाबाद में लेंगें । कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद 12.30 बजे प्रेस को सम्बोधित करेंगे।