गाजियाबाद। बढ़ती महंगाई के विरोध में रालोद ने जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया। धरने में जिला एवं महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे। रालोद से सस्पेंड किए गए पदाधिकारियों ने धरने से दूरी बनाई रखी। रालोद के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी व महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के महंगा होने से खादय वस्तुएं स्वत: ही महंगी हो गई हैं। आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है। कोरोना काल के दौरान रोजगार न होने के कारण आम आदमी पाई पाई को मोहताज हो गया है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। धरने के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया। इस दौरान जिला एवं महानगर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।