गाजियाबाद। केन्द्र सरकार की अग्निपथ के विरोध में उतरे युवाओं का प्रदर्शन देश के कई राज्यों में चल रहा है। इस मामले को लेकर अब राजनीतिक पार्टियां भी केन्द्र सरकार की इस योजना की मुखालफत में सामने आ गई हैं। रालोद ने अग्निपथ को पथ से युवाओं को भटकाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रालोद नेताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है। रालोद नेताओं का कहना है कि इससे नौजवानों के भविष्य से और आगे जाने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो जाएगा। हमारी महत्वपूर्ण एवं सशक्त सेना एक गौरवशाली सेना का मनोबल गिरेगा, 4 साल के बाद नौजवान सड़कों पर बेरोजगार होकर घूमेगा जिससे समाज के नौजवानों में भटकाव आएगा।
यह की सेना में पिछले 3 साल से भर्ती रुकी हुई है, को तत्काल प्रारंभ किया जाए और नौजवानों को नौकरी दी जाए। यह कि जिन अभ्यर्थियों की कोरोना के कारण उम्र निकल गई है उनको सरकारी नौकरियों में 5 वर्ष की छूट दी जाए। यह की सभी सरकारी विभाग विभागों में जितने भी रिक्तियां हैं उनको तुरंत भरा जाए, युवाओं को बिना बैंक गारंटी के व्यापार करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए जिस की औपचारिकताएं न के बराबर हो।
यह कि अगर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं की उक्त मांगों को पूरा करने में सरकार देरी करती है अथवा घोषणा नहीं की गई तो 10 दिन के बाद राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं को युवाओं की मांगों को पूरा कराने के लिए जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की होगी । इस मौके पर चौधरी तेजपाल सिंह, अरुण चौधरी भुल्लन, अमरजीत सिंह बिड्डी, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू, हिमांशु नागर, रविंद्र चौहान, सत्येंद्र तोमर, भूपेंद्र बॉबी, डा. अजय विशाल सिरोही, अशोक तेवतिया, लोकेश चौधरी, कमल जाटव, अरुण शर्मा, कपिल चौधरी, लोकेश कटारिया, रवि हरित, जितेंद्र मोनू,
संजय सांगवान, दीपू शर्मा, गौरव करोठिया , कुलदीप चौधरी, नीरज नबीपुर, मोहित नागर, शेर सिंह मौर्य, मनोज सदरपुर, डंपी शर्मा, महेश जाटव, सुरेश सैनी, सरफरोश, चुनना चौधरी, सतपाल चौधरी, रिशाब पंचाल, सत्यम, निखिल ,बाबू ,दिव्यांश, सत्यम यादव, अनुराग ,अवनीश, महेश, प्रशांत ,रजत, विवेक आदि लोग मौजूद रहे ।