
गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा के फ्रेंजल अनाथ आश्रम में शनिवार को आरएचएम (रहम ) फाउंडेशन ने निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया। आरएचएम के फाउंडर धीरज भार्गव ने बताया कि अनाथ आश्रम व अन्य जगहों पर एक हजार महिला व बालिकाओं को सेनेटरी पैड बांटे गए। जिसमें रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद हेरिटेज, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल ने मुख्य भूमिका निभाई। डॉ भार्गव ने बताया कि इससे पहले हरियाणा के सोनीपत में करीब दो हजार महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटकर मदद की गई। गाजियाबाद के अलावा दूसरे शहरों में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। परियोजना मोटिवेटर अंजली बावा ने बताया कि महिलाओं को सेनेटरी पैड देने के साथ इस्तेमाल करने के तौर तरीके भी बताए गए। इस मौके पर रो डॉ मनीषा भार्गव ने कहा कि वसुंधरा सेक्टर-12 में रोटरी का देश में पहला सेनेटरी पैड बैंक खोला गया है। जिसकी पांच शाखाएं ईस्ट दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद, पिलखुवा और ग्रेटर नोएडा में काम कर रही हैं। अब दूसरे राज्यों व जिलों में भी महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर रो. अशोक बजाज, संदीप मिगलानी, रो. प्रतीक भार्गव,रो. अपूर्व राज आदि मौजूद रहे।