गाजियाबाद। डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवॉयनेस मिशन और रोटरी क्लब आफ कौशांबी के सहयोग से आरएचएएम फाउंडेशन और सर्वोदय अस्पताल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह दस बजे से शाम तक चले शिविर में सौ से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेंट्रल, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफरोन ने सहयोग किया।?रोटरी क्लब नोएडा के ब्लड बैंक के स्टाफ ने लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्त एकत्रित किया
इस मौके पर आरएचएएम के फाउंडर एवं चेयर रोटेरियन डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि रक्तदान सबसे महान दान होता है। रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। सड़क दुघर्टना में सबसे ज्यादा मौतें घायलों का तत्काल रक्त नहीं मिलने के कारण होती है। अगर घायलों को तत्काल रक्त मिल जाएं तो मौतों की संख्या को कम किया जा सकता है।?
उन्होेंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में कई प्रकार की भ्रांतियां भी है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। रक्तदान करने के कुछ ही घंटों के भीतर फिर से रक्त बनने लगता है।
शिविर में सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टरों की टीम और ब्लड बैंक के स्टाफ ने रक्तदाताओं के शरीर का परीक्षण करने के बाद ही रक्त देने की इजाजत दी। शिविर में सौ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षण में कई?लोगों ब्लड प्रेशर ज्यादा पाए जाने पर उनका रक्त नहीं लिया गया। रोटरी क्लब आॅफ कौशांबी की अध्यक्ष सुनीता मेहता ने बताया कि रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इससे पहल दिल्ली-एनसीआर के कई जिलों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर सरकारी और निजी अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त की यूनिटें जमा कराई गई। उन्होंने कहा कि क्लब के सामाजिक कार्यों के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आने वाले समय में और भी अस्पतालों में इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आरएचएएम फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, प्रधान यतेंद्र कालरा, संजय शर्मा, सुनील गौतम और सुनीता मेहता के क्लब के कई सदस्य व अस्पताल के स्टाफ उपस्थित थे।