- जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के हेल्थ कैंप में 175 लोगों ने कराई निशुल्क जांच
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-14 ए स्थित जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आरएचएएम फाउंडेशन,रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेंट्रल और अरिहंत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट सोसायटी की ओर से निशुल्क हेल्थ कैंप लगाया। इसमें नौ बजे से दोपहर दो बजे तक करीब 175 लोगों ने अपनी आंख, दांत, बीपी, शुगर और रक्त आदि की निशुल्क जांच कराई। शिविर में जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो. कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। रो. मनीषा भार्गव ने कहा कि निशुल्क जांच शिविर में जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए जागरूक किया। आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब लगातार समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं। रो. कुनिका भार्गव ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य की जांच करने का अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है और हमें खुशी है कि धरातल पर लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। डिस्ट्रिक्ट चेयर रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर एंड चेयर (आरएचएएम) रो डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि रहम फाउंडेशन, जैन हॉस्पिटल और रोटरी क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगा है। आगे भी इसी तरह शिविर लगाकर लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। रो. प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हमारी मुहिम का लोगों को फायदा मिल रहा है। आगे भी आरएचएएम फाउंडेशन के नेतृत्व में इसी तरह जांच शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर और जैन हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. पीके जैन ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के इस अभियान की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। आगे भी शिविर में जैन हॉस्पिटल की टीम अपना पूरा सहयोग देगी। इस मौके पर रो. पंकज मित्तल, रो. संजय गर्ग, रो. दयानंद शर्मा आदि मौजूद रहे। डा. भार्गव ने जैन हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया।