लेटेस्टशिक्षा

आईटीएस गाजियाबाद में रिसर्च कन्वेंशन- 2024 का आयोजन

गाजियाबाद। आईटीएस गाजिआबाद द्वारा गत दिवस इंडियाज इमरजेंस एज द थर्ड लार्जेस्ट इकोनॉमी: अनलॉकिंग ग्लोबल बिजनेस पोटेंशियल विषय पर रिसर्च कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कन्वेंशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल पाटनी डॉयरेक्टर- कॉरपोरेट अफेयर, विक्रम सोलर, गेस्ट आॅफ आॅनर मिस सौम्या गुप्ता, डिप्टी डॉयरेक्टर- पॉलिसी एंड रिसर्च सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, मिनिस्ट्री आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया, प्रतीक जैन, एसोसिएट डायरेक्टर, एलायंस आफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर) सुरेन्द्र सूद,संस्थान के निदेशक प्रो.(डॉ) वी एन बाजपेई, आई टी एस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट गाजियाबाद के निदेशक प्रो (डॉ) अजय कुमार एवं कन्वेंशन कन्वेनर डॉ राजीव जौहरी द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया गया । सर्वप्रथम सुरेन्द्र सूद ने समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कन्वेंशन के मूल विषय पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने भारत में सोलर एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिसर्च एंड इनोवेशन में आए क्रान्ति कारी बदलाव की चर्चा की। प्रो. (डॉ) वी एन बाजपेई ने इस कन्वेंशन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा भारत में विगत वर्षों में हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियो पर ध्यान आकृष्ट किया। डॉ. राजीव जोहरी द्वारा समस्त कार्य क्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। गेस्ट आॅफ आॅनर प्रतीक जैन ने क्षमता विकास और संभावनाओं की पूर्ण उपयोगिता पर छात्रों को सम्बोधित किया। मिस सौम्या गुप्ता ने भारत की विकास यात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर, इज आॅफ डूइंग, डिजिटलाइजेशन तथा सप्लाई चेन के महत्वपूर्ण भूमिका पर अपना नजरिया पेश किया। मुख्य अतिथि श्री अनिल पाटनी ने छात्रों तथा इंडियन स्टार्ट अप से बिलकुल समाज के पिछड़े वर्गो के उत्थान हेतु नई बिजनेस मॉडल डेवलप करने का आह्वान किया साथ ही डेमोग्राफिक डिविडेंड पर मार्गदर्शन किया। मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों के संबोधन के बाद प्रो(डॉ) अजय कुमार ने समग्र निष्कर्ष पर आधारित विचार प्रस्तुत किया तथा नए युवा पीढ़ी से इस विकास यात्रा में नए सोच और नई उर्जा के साथ भागीदारी की अपील की।
आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने ऐसे आयोजन के लिए अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा सभी प्रति भागियों को शुभ कामनाएं दी। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस अवसर पर सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा भविष्य में इस क्षेत्र में आई टी एस द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन उन्हें हेतु प्रेरित किया।
कन्वेंशन का प्रथम पैनल डिस्कसन सत्र चैलेंजर्स एंड रोड मैप फॉर फ्यूचर ग्रोथ विषय पर आधारित था जिसमे श्री अरुणोदय बाजपेई, सीओओ आईआईएम- लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर मॉडरेटर की भूमिका निभायेंगे साथ ही डॉ विवेकानंद शुक्ला, ज्वाइंट कमिश्नर जी एस टी, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ भास्कर रॉय, वाइस प्रेजिडेंट, जेनपैक्ट, डॉ प्रीत दीप सिंह, वाइस प्रेसिडेंट गवर्नमेंट ए आई एडॉप्शन, इन्वेस्ट इंडिया, डॉ सविता शर्मा, निदेशक, आई क्यू ए सी, डिपार्टमेंट आफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, पलवल एवं श्री अलक्षेंद्र मिश्रा, जेनरल मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट, सत्र सर्विसेज एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने चर्चा में भाग लिया।
इस एक दिवसीय समिट में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉपोर्रेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी और श्रेष्ठ वक्ता शामिल हुए और कन्वेंशन के मूल विषय पर चर्चा कर कन्वेंशन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button