लेटेस्टशहर

महंत यति महाराज के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

-पूर्व राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलाम पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
गाजियाबाद। डासना स्थित शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ थाना वेव सिटी में एक और रिपोर्ट दर्ज हो गई है। अपने विवादित बोल एवं भाषणों से चर्चित रहने वाले महंत यति के खिलाफ इस बार देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और असामाजिक का इस्तेमाल करने के आरोप में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना वेव सिटी के उपनिरीक्षक प्रशांत गौतम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि महंत यति का सात सितंबर 2023 को ट्विटर पर वायरल वीडियो में देश के पूर्व राष्ट्रपति डा.अब्दुल कलाम के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में लिखा गया है कि यति महाराज अपने वीडियो में डा. अब्दुल कलाम को देश का सबसे बड़ा गद्दार बताते हुए उन्होंने राक्षसों की श्रेणी में बताते हुए उन्हें घातक बताया है और यह भी कहा है कि इस जैसे मुसलमान दुनिया में नहीं होने चाहिए। इसके साथ-साथ रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि यति महाराज ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया है। बताया जाता है कि उक्त वायरल वीडियो का संबंधित पुलिस थाने ने स्वयं ही संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की है। महंत यति महाराज के विरुद्ध धारा 295 ए, 505 (1) सी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button