- समर्थकों के साथ बैठक कर लेंगे जल्द बड़ा निर्णय, लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
गाजियाबाद। भाजपा में टिकट कटने से नाराज कई नेताओं ने विरोध का बिगुल बजा दिया है। अभी तक साहिबाबाद सीट पर ही भाजपा में बगावती सुर दिखाई दे रहे थे और कई नेता खुलकर मैदान में आ गए हैं वहीं अब शहर सीट पर भी बगावती सुर दिखाई पड़ रहे हैं। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला ने टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें पार्टी टिकट नहीं दिया। इसको लेकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है। हालांकि हिन्ट मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज वे अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने निर्णय को सार्वजनिक कर देंगे। उधर, केके शुक्ला के बागी होने की खबर से अतुल गर्ग के खेमे में बेचैनी दिखाई पड़ रही है। केके शुक्ला को मनाने के लिए पार्टी के कई नेता उनसे संपर्क में हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्हें मना लिया जाएग। उधर, साहिबाबाद में डाक्टर सपना बंसल के निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात पर पार्टी के एक नेता का कहना है कि वे नई-नई पार्टी में आई हैं अभी सदस्यता भी नहीं ली है, ऐसे में उनके चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।