लेटेस्टशहर

खाटू श्याम की भजन संध्या से आरम्भ होगी राजनगर की रामलीला

गाजियाबाद। आगामी 29 सितंबर से आरंभ होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के लिए राजनगर में श्री रामलीला समिति की ओर से तैयारी आरंभ कर दी गई है। इस संबंध में एक बैठक रामलीला मैदान में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 29 सितंबर से होने वाली रामलीला महोत्सव के लिए प्रारंभिक सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं। प्रथम दिन खाटू श्याम की भजन संध्या के साथ रामलीला महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा।
संस्था के मुख्य मेला प्रबंधक एस.एन.अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष गणेश शोभा यात्रा व श्री राम बारात के लिए बहुत सी नई झांकियां व बैंड आदि बुक कर दिए गए हैं। कुछ स्टॉलो की बुकिंग चल रही है। संस्था के महामंत्री आर.एन.पांडे ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली की अनुराग नारायण एंड पार्टी व उनके सहयोगी कलाकार भगवान श्री राम की लीला का मंचन करेंगे। इस वर्ष रामलीला हाईटेक रूप में होगी। साथ ही राम बारात वाले दिन राजनगर सेक्टर 10 में भव्य राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। रामलीला मेले को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए नए-नए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। पुतले बनाने वाले की बुकिंग हो चुकी है, इस वर्ष चाट-पकौड़े व भोजन की उत्तम व्यवस्था की जा रही है ताकि आने वाली सभी राम भक्तों को शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन मिल सके।
इस बैठक में राजनगर रामलीला के कोषाध्यक्ष राजीव मोहन, मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, के. पी. गुप्ता, ब्रज मोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, वार्ड 84 के पार्षद प्रवीण चौधरी, उपाध्यक्ष आर के शर्मा, राज नगर आर डब्लू ए अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, सुंदरलाल यादव, दीपक सिंघल, आॅडिटर सीए दीपक मित्तल, अनिल कुमार, डी.के.गोयल, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, मोतीलाल गर्ग, मनीष वशिष्ठ, सुभाष गर्ग, देवेन्द्र गर्ग महावीर बंसल, राधेश्याम सिंघल, अशोक शर्मा, दिनेश शर्मा, योगेश गोयल, अनिल गोयल, अनिल गुप्ता लोहे वाले, विनोद गोयल, आलोक मित्तल, जय कमल अग्रवाल, मदनलाल हरित, बी.के. अग्रवाल, जितेंद्र रंधावा, ओम प्रकाश भोला, विजय लुम्बा सहित अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button