मेरठ से चली राजीव गांधी ज्योति ने गाजियाबाद में किया पड़ाव, सुबह किया गया दिल्ली के लिए रवाना

गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 21 मई को पुण्यतिथि को लेकर मेरठ से चली राजीव ज्योत का पड़ाव सोमवार की रात गाजियाबाद में रहा। मंगलवार को उक्त ज्योत को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ इन्दिरा प्रियदर्शनी पार्क से रवाना किया। बता दें कि राजीव ज्योत के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल मेरठ के जिलाध्यक्ष विनोद सोनकर के द्वारा की जा रही है। यह प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में राजीव ज्योति निकाली गई है। इस यात्रा में सईद राणा, अनिल सोनी, पवन थापा, सुनील सैनी, फुरकान अंसारी, सरताज चौधरी, राहत अली, आसिफ राजपूत, सुखराम पाल, महक सिंह, इमरान चौधरी, मास्टर अत्ताउल्लाह खान, जगदीश कुमार माथुर, सुरेश दौसा, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार आदि उक्त ज्योति को लेकर मेरठ से लेकर चले हैं। यात्रा में शामिल लोगों ने 19 मई की रात्रि में विश्राम इंदिरा प्रदेशनी पार्क मोहन नगर में किया। मंगलवार सुबह यहां से जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, एवं अश्वनी त्यागी ने यात्रा दल के सभी सदस्यों का पटका पहनाकर स्वागत किया व यात्रा को गाजियाबाद से आगे वीर भूमि पर राजीव गांधी की समाधि दिल्ली के लिए रवाना किया।